सदाबाद इण्टर कालेज, सादाबाद (हाथरस) मथुरा-एटा राजमार्ग व आगरा-अलीगढ़ राजमार्ग के संगम पर स्थापित है। मथुरा और हाथरस के मध्य ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों के विद्याध्ययन के लिये कोई षिक्षण संस्था न होने के कारण, एक षिक्षण संस्था की महती आवष्यकता थी जिसकी परिपूर्ति स्व0 कँुवर अषरफ अली खँा ने अपनी 1ण्6 एकड़ भूमि देकर विधालय का श्री गणेष किया। विधालय को हाईस्कूल की मान्यता 1970 में माध्यमिक षिक्षा परिशद उ0 प्र0 द्वारा प्रदत्त की गई। सादाबाद इण्टर कालेज, सादाबाद (हाथरस), सादाबाद जू0 हाईस्कूल सादाबाद (मथुरा) का प्रराह है। जिसकी स्थापना सन 1950 में करूणागार , दान षिरोमणि व षिक्षा प्रेमी माननीय कुँवर अषरफ अली खाँ ने की थी। जिन्होने विद्यालय को अपने परिश्रम सलिल से 1971 तक संस्थापक/प्रबन्धक/मंत्री के पद पर रहकर अभिसंचित किया। कँुवर अषरफ अली खँा उत्तर प्रदेष सरकार में मन्त्री पद को सुषोभित करने के अतिरिक्त रेल सेवा आयोग (इलाहाबाद) के चेयरमेन के रूप में जन-जन के हृदय में निवास स्थान बनाते हुये साम्प्रदायिक सौहार्द के अनूठे उदाहरण रहे हैं। कँुवर अषरफ अली खँा ने निःस्वार्थ भाव से सादाबाद हायर सैकेण्ड्ररी स्कूल सादाबाद के लिये अपनी भूमि तथा आर्थिक मदद देकर एक धर्म निरपेक्ष षिक्षा संस्था की स्थापना की जो आज इण्टरमीडिएट संस्था के रूप् में समाज सेवा में संलग्न है।
सन 1971 में कँुवर जावेल अली खाँ के प्रबन्धक पद पर आरूण होने के बाद इण्टर स्तर की प्रयोगषालाओं का निर्माण कराया गया और इण्टर कक्षाओं में विज्ञान वर्ग व वाणिज्य वर्ग की वित्तविहीन मान्यता माध्यमिक षिक्षा उ0 प्र0 द्वारा प्रदत्त की गई। प्रबन्धक कु0 जावेद अली खँा की कुषल प्रबन्धन क्षमताओं और षिक्षा क्षेत्र में अगाधअभिरूचि के परिणाम स्वरूप् विधालय में आधुनिक साज सज्जायुक्त कम्पयूटर प्रयोगषाला है। जो वर्तमान समय की षिक्षा आवष्यकताओं में प्राथमिक स्थान रखती हैं। विधालय में धर्मनिरपक्ष वातावारण बनाये रखने का सतत प्रयास रहता है। छात्र और छात्राओं को अधिकतम उपलब्ध सम्भावनाओं से समान अवसर प्रदान करने का सतत प्रयास षिक्षण कार्य को सुरूचि पूर्ण बनाने और सरल सुगम्य बनाने के लिये सहायक सामग्रियों का प्रयोग किया जाता है। सुसज्जित विभिन्न विशयों की प्रयोगषालाओं में नियमित रूप से विशय के सैद्धान्तिक पहलू को उसके प्रयोगात्मक पहलू से सुग्राहय बनाया जाता है। छात्र-छात्राओं को परिवार, समाज व राश्ट्र के प्रति उत्तरदायी बनाने के लिये विद्यालय में विभिन्न क्रिया-कलापों का आयोजन होता रहता है। वर्तमान में प्रबन्धक श्री महमूद अली खाँ के मार्ग-निर्देषन में विद्यालय निरन्तर उन्नति की ओर अग्रसर है तथा सादाबाद का अग्रणी विद्यालय है।